जमुई:जिले में गुरुवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. कुप्रशासन का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हल्ला बोला. बता दें कि हाल ही में शौच के लिए बाहर गई 10 वर्षीय बच्ची के साथ अज्ञात अपराधियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
जमुई में दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिले उपेंद्र कुशवाहा, सरकार पर बोला हमला - रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार की उदासीनता और स्थानीय प्रशासन की अपराधियों पर पकड़ कम होने पर असमाजिक तत्वों का मन बढ़ता है. इस वजह से ऐसी घृणित घटनाएं घटित होती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से लोगों का सरकार और प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है.
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार की उदासीनता और स्थानीय प्रशासन की अपराधियों पर पकड़ कम होने पर असमाजिक तत्वों का मन बढ़ता है. इस वजह से ऐसी घृणित घटनाएं घटित होती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से लोगों का सरकार और प्रशासन से भरोसा उठता जा रहा है. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने झाझा व्यवसाई आत्महत्या मामले का भी जिक्र किया.
सरकार को घेरते नजर आए रालोसपा प्रमुख
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि सत्ताधारी दल के नेता के दबाब में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. गौरतलब है कि आज रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलकर वापस गिद्धौर पहुंचकर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने मामले को लेकर सरकार पर जमकर घेरा.