जमुई:नीतीश कुमार को 'पीएम मैटेरियल' बताने वाले अपने बयान पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) अभी भी कायम हैं. उन्होंने फिर दोहराया कि मुख्यमंत्री में प्रधानमंत्री बनने की पूरी क्षमता है. इस बात पर मुझे नहीं लगता है कि किसी को भी कोई ऐतराज होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- उमेश कुशवाहा बोले- 'सीएम नीतीश पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन अभी इस पर चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं'
'बिहार यात्रा' के तहत जमुई पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने सतगामा के पास पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बात से कौन इंकार करेगा कि इस देश में नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त और भी बहुत नेता हैं, जिनके अंदर प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है. उसी में हमारे नेता नीतीश कुमार भी आते है और इस बात में किसी को कहां एतराज हो सकता है.
"नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री हैं, हमलोग भी एलायंस में हैं. वे अच्छा काम भी कर रहे हैं लेकिन उनके अतिरक्त देश में और भी कई नेता हैं, जिनके अंदर प्रधानमंत्री बनने की क्षमता हैं और उसमें हमारे नेता नीतीश कुमार जी भी आते हैं. इस बात में कहां किसी को ऐतराज हो सकता है"- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू
ये भी पढ़ें- 'नीतीश PM मैटिरियल': सम्राट चौधरी की JDU को दो टूक- देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं