जमुईःरालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरूवार को जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 सालों में कुछ नहीं किया. पेट पालने के लिए लोग परिवार को छोड़कर हजारों किलोमीटर बाहर जाते हैं. रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए भटकते हैं. यहां क्यों नहीं उनकी व्यवस्था हो सकती.
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में जो लोग बैठे हैं उनकी इच्छा शक्ति मजबूत रहती तो परिवर्तन जरूर होता. लोगों में इतना आक्रोश है कि अब परिवर्तन की बयार बहेगी. अब बदलाव नहीं होगा तो कब होगा. क्या बिहार इसी तरह दुर्दशा का शिकार होता रहेगा ?
'मजदूरों की समस्या से सरकार को कोई सरोकार नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि सरकार ने तो पूरा हाथ उठा दिया है. नीतीश कुमार लगातार तीन महीने से घर में बंद हैं. उनको नहीं दिखता कि धरती पर क्या हो रहा है. एक अन्ने मार्ग पर तो चकाचौंध है वही दिखता होगा. छात्रों, श्रमिको, प्रवासी मजदूरों की समस्या से सरकार को कोई सरोकार नहीं. सरकार को लगता है 'ऑल इज वेल'. लेकिन ऐसा है नहीं, सब कागजी है.