बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: अगलगी के बाद लाखों का नुकसान, जायजा लेने पहुंचे उपप्रमुख प्रतिनिधि - जमुई पहुंचे प्रतिनिधि

जमुई में मजदूर नकुल यादव के घर आग लग गई थी. जिसके बाद उपप्रमुख प्रतिनिधि घटना का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिया है.

jamui
उपप्रमुख प्रतिनिधि

By

Published : Nov 15, 2020, 10:53 PM IST

जमुई:चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत पेटारपहरी पंचायत के कर्माटांड़ गांव में दीपावली की रात मजदूर नकुल यादव के घर आग लग गई थी. जिसके बाद घटना का जायजा लेने उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार तिवारी अपने सहयोगियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे.

नुकसान का लिया जायजा
अमित कुमार तिवारी ने पीड़ित नकुल यादव से घटना के बारे में जानकारी ली और घटना को दुखद बताया. उप प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह के निर्देश पर वो अग्नि पीड़ित परिवार से मिलने आए हैं और घटना में हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं.

विधायक को देंगे रिपोर्ट
इस मामले में स्थानीय विधायक को रिपोर्ट देंगे और पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने के लिए प्रयास करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंटू उपाध्याय, भुवन सिंह सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. बता दें दीपावली की रात पेशे से मजदूर नकुल यादव के घर अचानक आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details