बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में अनियोजित कार्यपालक सहायकों ने दिया धरना, नियोजन की कर रहे मांग

जमुई में अनियोजित कार्यपालक सहायकों का समाहरणालय गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है. इन लोगों का कहना है 2018 से ही नियोजन की आस में भटक रहे हैं, लेकिन आत तक किसी ने उनकी बात नहीं सुनी है.

अनिश्चितकालीन धरना
अनिश्चितकालीन धरना

By

Published : Feb 4, 2021, 4:44 PM IST

जमुई: जिले के समाहरणालय गेट पर सैंकड़ों अनियोजित कार्यपालक सहायक गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है 2018 से ही नियोजन की आस में भटक रहे हैं. अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक नियोजन नहीं होगा तब तक धरना देंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नियोजन की मांग
जानकारी के अनुसार बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी पटना के तहत सितंबर 2018 में विज्ञप्ति निकाली गई थी. जिसकी परीक्षा 2018 में ही हुई और 494 का पैनल बनाया गया था. इसमें 138 का ही नियोजन हो पाया था. बाकी सभी सफल कैंडिडेट का आज तक नियोजन नहीं हो पाया है. बचे हुऐ सभी सफल कैंडिडेट लगातार जिलाधिकारी से नियोजन को लेकर गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: फसल मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, 2017 से ही नहीं मिली क्षतिपूर्ति की राशि

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
धरना दे रहे लोगों ने कहा कि जब तक नियोजन नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि पढ़ लिखकर परीक्षा भी दी सफल भी हुऐ और अब नियोजन के लिए सालों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. साथ ही कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आगे उग्र प्रदर्शन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details