जमुई: जिले के समाहरणालय गेट पर सैंकड़ों अनियोजित कार्यपालक सहायक गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है 2018 से ही नियोजन की आस में भटक रहे हैं. अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक नियोजन नहीं होगा तब तक धरना देंगे.
नियोजन की मांग
जानकारी के अनुसार बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी पटना के तहत सितंबर 2018 में विज्ञप्ति निकाली गई थी. जिसकी परीक्षा 2018 में ही हुई और 494 का पैनल बनाया गया था. इसमें 138 का ही नियोजन हो पाया था. बाकी सभी सफल कैंडिडेट का आज तक नियोजन नहीं हो पाया है. बचे हुऐ सभी सफल कैंडिडेट लगातार जिलाधिकारी से नियोजन को लेकर गुहार लगा रहे हैं.