जमुई(झाझा):झाझा-सिमुलतला रेलखंड स्थित रजला हाॅल्ट के पास जीआरपीएफ ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैकसे बरामद किया है. पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक के बीच एक अज्ञात व्यक्ति के शवको देखा. शव की सूचना गांव में तेजी से फैल गई. वहीं, लोगों ने इसकी सूचना झाझा स्टेशन मास्टर को दी. वहीं, सूचना के बाद झाझा रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. साथ ही शव की पहचान करने में जुट गई.
शव के शिनाख्त की कार्रवाई जारी
झाझा रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पोल संख्या 362/13-15 के बीच शव बरामद किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया होगा और घटनास्थल पर अपना दम तोड़ दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, शव की शिनाख्त के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.