जमुईःजिले के चकाई थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित इलाके के पास संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ एक महिला का शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि मृतक महिला का उसके पति के साथ 8 माह से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर वह अपने पिता के घर 8 माह से रह रही थी. जो सोमवार की सुबह बिहार झारखंड सीमा रेखा स्थित एक गांव अपने एक रिश्तेदार से मिलने गई हुई थी.
महिला की हत्या कर पेड़ से लटकाया, दुष्कर्म के बाद मर्डर की आशंका - jamui news
जिले के चकाई थाना के नक्सल प्रभावित इलाके के पास पेड़ से लटका हुआ एक महिला का शव बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना के हर बिंदु पर भी जांच कर रही है.
पेड़ से लटका हुआ एक महिला का शव बरामद
आशंका जताई जा रही है कि जब युवती अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस सोमवार की देर शाम अपने घर लौट रही थी. तभी अज्ञात अपराधियों ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को जंगल स्थित एक पेड़ से लटका दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने के थानाध्यक्ष राजीव तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस घटना के हर बिंदु पर भी जांच कर रही है.