बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटी, दर्जनों घायल - ऑटो चालक ऑटो रिक्शा छोड़कर फरार

जमुई सिंकदरा मार्ग पर अगहरा के पास तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो रिक्शा छोड़कर फरार हो गया.

अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटी दर्जनों घायल

By

Published : Sep 12, 2019, 9:05 PM IST

जमुई: सिकंदरा जा रही तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस ऑटो में महिला, पुरूष सहित बच्चे सवार थे. घटना के बाद ड्राइवर ऑटो रिक्शा छोड़कर फरार हो गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटी, दर्जनों घायल

अचानक अनियंत्रित हुई ऑटो
घायल महिला ने बताया कि जमुई में बाजार का काम निपटाकर जमुई से सिकंदरा जाने वाले ऑटो में अलग-अलग स्थानों के लोग सवार थे. जमुई सिंकदरा मार्ग पर अगहरा के पास तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया.

घायल

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
ऑटो के गड्ढे में पलटते ही स्थानीय वहां इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला और जमुई सदर अस्पताल पहुंचाया. आधा दर्जन घायलों को जमुई सदर अस्पताल लाया गया. जबकि दूसरे घायलों को सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ को प्राइवेट क्लिनिक ले जाया गया. घायलों में धोबी चौधरी, मालती देवी, रेखा देवी, हरी मांझी और दो बच्चे को जमुई सदर अस्पताल लाया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

घायलों का इलाज करते डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details