बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: बालू उठाव को लेकर दबंग चाचा ने भतीजे पर किया टांगी से हमला

जमुई में एक चाचा ने अपने ही भतीजे पर टांगी से हमला कर दिया. इस हमले में भतीजा बुरी तरह से घायल हुआ है जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें.

Uncle Attacks Nephew In Jamui
Uncle Attacks Nephew In Jamui

By

Published : Sep 7, 2022, 12:21 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई (Crime In Jamui) चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव में दबंग चाचा ने अपने भतीजे को टांगी मारकर घायल (Uncle Attacks Nephew In Jamui) कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक असरहुआ गांव निवासी सकलदेव रविदास का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है. घायल युवक के पिता केरला में मजदूरी करते हैं.

पढ़ें- बालू को लेकर गया में बवाल, 100 राउंड फायरिंग, पोकलेन मशीनों को फूंका

चाचा ने भतीजे पर किया टांगी से हमला: अभिषेक अपने परिवार के साथ घर पर रहता है जो अपने नए भवन का निर्माण करा रहा था. जैसे ही वह मजदूरों को पैसा देने जा रहा था, तभी उसके दबंग चाचा सुनील पहुंचा और उस पर बालू उठाने (Sand Mining In Jamui) का आरोप लगाते हुए टांगी से हमला कर दिया. इस हमले में अभिषेक घायल हो गया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

बालू उठाव को लेकर हुआ था विवाद:पीड़ित अभिषेक ने बताया कि जब वह मजदूरों को पैसा देने जा रहा था. तभी उसके चाचा सुनील कुमार ने उस पर बालू उठाने का आरोप लगाकर टांगी से हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. इस घटना को पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: घटना के बाद पीड़ित युवक ने सदर अस्पताल में टाउन थाने की पुलिस को अपना फर्द बयान दर्ज कराया है. अपने चाचा पर टांगी मारकर घायल करने का युवक ने आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

"मिस्त्री बालू उठा रहा था. इसको लेकर चाचा ने मुझपर हमला कर दिया. लाठी और टांगी से मारा है. चाचा का नाम सुनील कुमार है."- अभिषेक कुमार, पीड़ित


ABOUT THE AUTHOR

...view details