जमुई: बिहार के जमुई में रिश्ते को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. टाउन थाना क्षेत्र में शराबी मामा ने शराब के नशे में अपनीभांजी को हवश का शिकार(Molestation With Minor Girl In Jamui) बनाया. जिसके बाद भांजी और परिजनों ने जब विरोध किया तब उनलोगों के साथ मारपीट करने लगा. घर में शोर-गुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी मामा को नशे की हालत में ही गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-नौबतपुर में स्कूली छात्रा से गैंगरेप: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
शराबी मामा ने किया नाबालिग भांजी के साथ बलात्कार: यह मामला जमुई जिले के गांव का है. जहां एक दरिंदे मामा ने अपने नाबालिग भांजी के साथ बलात्कार किया है. बताया जाता है कि जब बाहर से शराब के नशे में नशेड़ी मामा घर पर आया. उस समय नाबालिग लड़की ही सिर्फ घर में मौजूद थी. जिसका फायदा उठाकर दरिंदे मामा ने अपनी भांजी के साथ जबरदस्ती करने लगा. तब भांजी ने उसका विरोध किया. उसके बावजूद जब मामा नहीं माना तो बच्ची चीखने लगी. जिसके बाद उसके नाना वहां पहुंचे और नातिन को मामा के चंगुल से छुड़ाने लगे. तब उसने उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वे घायल हो गए.
सूचना मिलने के बाद जमुई महिला थाना की पुलिस फौरन आई और आरोपी दरिंदे मामा को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पीड़ित नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए जमुई सदर अस्पताल लेकर गई. तभी पीड़िता की मां और नानी ने बताया कि 'नाबालिग नातिन के साथ उसका मामा कई बार दुष्कर्म का प्रयास पहले भी कर चुका है. इस बात को लेकर घर में कई बार झगड़ा भी हुआ. इसके बावजूद घर की इज्जत बचाने के लिए सभी चुप हो जाते थे'.