जमुई: बिहार के जमुई में लावारिस हालत में युवक का शव बरामद (Dead Body found In jamui) हुआ. गिद्धौर थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित पचुआ आहर के पास एक युवक का शव दिखने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि अपराधियों ने हत्या करने के बाद उसके स्कार्पियो वाहन को भी लेकर फरार हो गए. जबकि मृतक की मां ने थाने में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराकर वापस घर लौटी. अगले सुबह पुलिस ने शव की शिनाख्त कर दी.
ये भी पढे़ं-दो लड़कों से करती थी प्यार.. बंद कमरे में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
युवक की लाश बरामद: जमुई में नालंदा के युवक की मौत की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि पंडित गली निवासी नेवी कुमार ने लखीसराय विद्यापीठ जाने के लिए गाड़ी बुक कराई थी. इसके एवज में उसने 29 सौ रूपये एडवांस भी दिऐ थे. 28 मार्च को जब हमलोग ने कॉल किया तब पति का फोन स्विच ऑफ आने लगा. किसी अनहोनी की आशंका से काफी चिंतित हो गये. जब वह घर वापस नहीं आया तब उसकी मां ने 29 मार्च को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि स्कॉर्पियो पर चार लोग सवार होकर गए थे. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर निवासी दिनेश यादव के 38 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है.
"पंडित गली निवासी नेवी कुमार ने लखीसराय विद्यापीठ जाने के लिए गाड़ी बुक कराई थी. इसके एवज में उसने 29 सौ रूपये एडवांस भी दिऐ थे. 28 मार्च की को जब हमलोग ने कॉल किया तब पति का फोन स्विच ऑफ आने लगा. गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आज सुबह लाश की शिनाख्त की"- किरण देवी, मृतक की पत्नी
कई रोजगार करता था युवक:परिजनों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली कि कुंदन गाड़ी चलाने के अलावे बालू का व्यवसाय भी करता था. उसी कमाई से वह अपने परिवार का जीवन यापन करता था. पिता की मौत के छह साल बाद कुंदन के कंधों पर सारी जिम्मेदारी आ गई. तभी से उसने घर की सारी जिम्मेदारी को बखुबी निभा रहा था. जानकारी मिली है कि उसके घर में मां,पत्नी और चार बच्चे हैं. पत्नी के अनुसार पुलिस ने जब जमुई से शव का फोटो भेजा. तब जाकर मृतक की पहचान हो पाई.
पत्नी ने कहा चाकू धोंपकर हुई हत्या: स्कॉर्पियो लूटने के इरादे से ही गर्दन पर चाकू धोंपकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. साथ ही पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.