जमुई:विधानसभा केपूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार सत्ता में आई है, तब से देश के हालात खराब ही हैं. पीएम मोदी और अमित शाह देश को तोड़ना चाहते हैं और आज देश में अघोषित आपातकाल लग गया है.
बोले उदयनारायण चौधरी- देश में है अघोषित इमरजेंसी लागू - प्रदर्शन
उदयनारायण चौधरी ने रेल राज्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश का रेल राज्यमंत्री कहता है जो रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसे गोली मार दी जाएगी. इसका मतलब देश में लोकतंत्र खत्म और न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.
युवाओं को मुद्दे से भटका रही एनडीए
पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने कहा कि एनडीए ने सत्ता में आकर एक भी वादा पूरा नहीं किया, बल्कि देश को बांटने का काम ही किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल लोगों को 370, तीन तलाक, एनआरसी, सीएए के जरिये मुख्य मुद्दे से भटकाने में लगा हुआ है.
'देश में अघोषित इमरजेंसी'
उदयनारायण चौधरी ने रेल राज्यमंत्री का कहना है कि जो रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसे गोली मार दी जाएगी. इसका मतलब देश में लोकतंत्र खत्म और न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि देश में जैसे हालात बन गए हैं, उससे तो यही लगता है कि देश में अब अघोषित इमरजेंसी लागू हो गया है. उदयनारायण चौधरी ने कहा कि मोदी और अमित शाह बहुमत का दुरुपयोग कर लोगों पर जुल्म कर रहे हैं. लेकिन देश की जनता जाग चुकी है ये इनको उखाड़ कर ही दम लेगी.