जमुई: जिले के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडी थाना अंतर्गत मोहलिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमुई: सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल - जमुई
जिले के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडी थाना अंतर्गत मोहलिया मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
road
जानकारी के अनुसार देवघर से लौट रहे युवकों की बाइक मोहलिया मोड़ पर असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें उस पर सवार चकाई थाना के खास चकाई गांव निवासी उमेश शर्मा और अवधेश पोद्दार घायल हो गए.
स्थानीय अस्पताल में चल रहा इलाज
दोनों के हाथ पैर और सिर में गंभीर चोटें लगी है. घटना के बाद इलाके में गश्ती कर रही चन्द्रमंडीह पुलिस ने घायलों को उठाकर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.