बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में ऑटो और बुलेट की आमने-सामने टक्कर में दो युवक की मौत - जमुई में ऑटो और बुलेट की टक्कर में दो युवक की मौत

बिहार के जमुई में सड़क हादसे (road accident in jamui) में दो युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युवक अपने निजी काम को लेकर शुक्रवार को झारखंड के देवघर गया था. जिसके बाद वहां से लौटने के दौरान चकाई के चरघरा मोड़ के पास यह हादसा हुआ.

सड़क हादसे में दो युवक की मौत
सड़क हादसे में दो युवक की मौत

By

Published : Nov 26, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 9:58 AM IST

जमुई: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला जमुई जिले का है. जहां सड़क हादसे में दो युवक की मौत (Two youths died in a road accident) हो गई. बताया जा रहा है कि चकाई के चरघरा मोड़ के पास देर रात ऑटो और बुलेट की आमने -सामने टक्कर हो गई. जिसनें बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है. घायल का इलाज सोनो अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, यूपी से सत्तईसा का कार्ड देने आया था अशोक

सड़क हादसे में दो युवक की मौत:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने निजी काम को लेकर शुक्रवार को झारखंड के देवघर गया था. देर रात देवघर से घर लौटने के दौरान चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के चरघरा मोड़ के पास सामने से आ रही ऑटो से बुलेट की टक्कर हो गई. जिसमें दो युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड निवासी नंदकिशोर शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा तथा सुशील सिंह का पुत्र सौरभ कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में की गई है.

घायल का इलाज जारी:सड़क हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और घायल को इलाज के सदर अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है. जिसका इलाज सोनो अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अच्छे मित्र थे. सड़क हादसे में दो युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में बड़ा हादसाः मटकोर पूजा के लिए डीजे पर थिरकते हुए जा रहे थे लोग, बस ने रौंदा

Last Updated : Nov 26, 2022, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details