जमुईः बिहार के जमुई में ठनका गिरने से दो युवक की मौत हो गई. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की बताई जा रही है. बुधवार की शाम तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान वज्रपात हो गई. इसके चपेट में आने से दो युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भूटो मांझी का पुत्र भूखन मांझी (38) तथा दूसरे की पहचान की गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अशोक पांडे उर्फ ढोलक पांडेय के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ेंःBihar Weather Update: आज से मानसून सक्रिय, 24 जून तक के लिए मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट
खेत में काम कर रहा था मृतकः घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की शाम टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भूखन मांझी खेत में काम कर रहा था. अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान वज्रपात भी हो गई, जिसके चपेट में आने से भूखन मांझी बुरी तरह से झुलस गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मवेशी चराने के दौरान हादसाः दूसरी घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है. मवेशी चरा रहे अशोक पांडेय झुलस गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई. एक साथ वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
बिजली गुलः जमुई में बारिश से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन शहर के स्टेडियम के समीप कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार गिर गए, जिससे देर रात तक आवागमन बाधित रहा. शहर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.