जमुई: चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कियाजोरी खोरीपानन मार्ग पर मालदहडीह स्थित तिमुहानी मोड़ के समीप दो बाइकों में सीधी टक्कर (Road Accident) हो गयी. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
इसे भी पढ़ें:पटना: टायर फटने से बेकाबू होकर मैजिक गाड़ी से टकराई बोलेरो, कई लोग हुए घायल
दो बाइकों की टक्कर
जानकारी के अनुसार चकाई थाना क्षेत्र के फरीयताडीह पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव निवासी संदीप ताती (30 वर्ष) अपनी बाइक से जसीडीह थाना क्षेत्र के खोरीपानन जा रहा था. वहीं, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के मालदहडीह गांव निवासी मुकेश यादव और राजेंद्र यादव बाइक से देवघर से लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें:बांका: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर युवक की मौत
एक युवक की मौके पर मौत
तिमुहानी मोड़ के समीप दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संदीप तांती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मुकेश यादव और राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों के सहयोग से मुकेश यादव और राजेंद्र यादव को बेहतर इलाज के लिए देवघर (Deoghar) सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में मुकेश यादव की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
राजेंद्र यादव का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. इस घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मुकेश यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल में रखा गया है.