बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: बोलेरो चालक ने दो महिलाओं को रौंदा, मौत - कैमूर समाचार

कैमूर में एक बोलेरो चालक ने दो महिलाओं को रौंद दिया, जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया है.

two women died in road accident
दो महिलाओं की मौत

By

Published : Oct 6, 2020, 2:31 PM IST

कैमूर: पटना-मोहनिया पथ पर घेघिया गांव के पास पटना की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो महिलाओं को रौंद दिया. इस घटना में दोनों महिलाओं की मौत हो गई. ये दोनों महिलाएं सुबह ठहलने के लिए घर से निकली थी.
सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक सहित तीन लोगों को पकड़़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
मुआवजा देने का आश्वासन
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया. वहीं मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details