जमुई:बिहार के जमुई में हाइवा ओर मिनी ट्रक की टक्कर (Hiva And Mini Truck Collision in Jamui) हो गई है. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के झाझा लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग स्थित सीकठिया मोड़ के पास हुई. जहां दो बालू लदे हाइवा और मिनी ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में दोनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक चालक ट्रक के केबिन में ही काफी देर तक फसा रहा. जबकि दूसरा ट्रक सड़क किनारे पलट गया और उसके भी परखच्चे उड़ गए.
पढ़ें-शख्स को बचाने के लिए सड़क छोड़ दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, देखें VIDEO
चालकों की हालत गंभीर: वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लक्ष्मीपुर थाना को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे चालक को निकालकर लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया है. वहीं सदर अस्पताल मैं भी घायल की हालात में कोई सुधार नहीं होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर किया गया है.
रात में हुई दुर्घटना: वहीं घायल ट्रक चालक की पहचान मुंगेर जिले के तारापुर निवासी रमेश यादव के पुत्र मनीष कुमार और दिनेश यादव के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना मंगलवार की रात्रि 12:30 बजे के आसपास की है. स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की रात्रि झाझा लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग में एक बालू लदा ट्रक लक्ष्मीपुर की ओर जा रहा था तभी सीकठिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक खाली ट्रक की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक ट्रक के केबिन में ही काफी देर तक फंसा रहा.