बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: बलिया डाबर घाट पर अवैध बालू खनन में लगे 2 ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार - sand mining

थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलियाडाबर घाट में दो ट्रैक्टर द्वारा बालू का अवैध उत्खनन कर बालू की धुलाई की जा रही है और उसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 25, 2020, 10:13 PM IST

जमुई: जिले के चंद्रमंडीह थाना में प्रभार संभालते ही नवपदस्थापित थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह फूल एक्शन में नजर आए. उन्होंने प्रभार संभालने के पहले ही दिन अवैध बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के कियाजोरी पंचायत के बलियाडाबर घाट से बालू ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

वहीं थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलियाडाबर घाट में दो ट्रैक्टर द्वारा बालू का अवैध उत्खनन कर बालू की धुलाई की जा रही है और उसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है.

ट्रैक्टर का चालक मौके से हुआ फरार
दरअसल, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एक पुलिस टीम को भेजकर छापेमारी कर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया, जबकि ट्रैक्टर का चालक पुलिस को आता देख कर मौके से फरार हो गया.

वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बालू तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाएगा. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक शशिभूषण सिंह सहित बीएमपी के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details