जमुई: जिले के चंद्रमंडीह थाना में प्रभार संभालते ही नवपदस्थापित थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह फूल एक्शन में नजर आए. उन्होंने प्रभार संभालने के पहले ही दिन अवैध बालू तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के कियाजोरी पंचायत के बलियाडाबर घाट से बालू ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
वहीं थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलियाडाबर घाट में दो ट्रैक्टर द्वारा बालू का अवैध उत्खनन कर बालू की धुलाई की जा रही है और उसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है.