जमुई: कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा दी है. इसे रोकने और लोगों के बीच जागरुकता फैलाने को लेकर लगातार प्रयास भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के डीएवी स्कूल में पढ़ने वाली दो बहनें गार्गी और प्रगति सिंह ने गीत गाकर लोगों के बीच कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने का बीड़ा उठाया है. उनके इस पहल की सराहना अब विदेशों में भी हो रही है. यूनिसेफ ने इन दो बहनों की तारीफ की है.
डीएवी में पढ़ने वाली प्रगति सिंह सातवीं कक्षा की और उसकी बहन गार्गी सिंह दसवीं कक्षा की छात्रा है. लॉकडाउन में वे अपने घर आई हैं. दोनों बहनों की रुचि खेल और संगीत में है. इसलिए दोनों ने कोरोना के खिलाफ संगीत को माध्यम बनाया और खुद गाना लिख कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. बता दें कि एक बहन की इंजीनियर तो दूसरे की डॉक्टर बनने की तमन्ना है.
गार्गी सिंह और प्रगति सिंह कुछ इस तरह हैं गाने के बोल:
'इस वायरस से जूझ रही है ये पूरी दुनियां, अरे भईया जी सावधानी बरत लेना, अरे बहना जी सावधानी बरत लेना, लॉक डाउन के चलते सरकार को हम सबको नुकसान पड़ा सहना, आपलोगों से बिनती लॉकडाउन बेकार न कर देना'
'भागो न कोरोना भागो न तुने किया है मुश्किल सभी का जीना, कोरोना जिसने छुपाया तुझे उसको रूलाया तुने, इंसानों को धर में बैठाया तुने, तुने किया है मुश्किल सबका जीना, कोरोना तुझसे लड़ेंगे तुझको भगाऐंगे नामोनिशान तेरा जड़ से मिटाऐंगे.'
संगीत से है खास लगाव
दोनों बहने बताती हैं कि उन्हें संगीत से काफी प्यार है. संगीत की बेसिक जानकारी उन्हें उनके पापा से मिली. फिर स्कूल में पढ़ाई के दौरान टीचर धनजीत कुमार दुबे से उन्होंने संगीत की शिक्षा ली. बता दें कि इन बच्चियों की मां हाउस वाइफ हैं और पिता शिवशंकर सिंह दलित विकास संस्था में परियोजना प्रबंधक के रूप में काम करते हैं.