जमुई:जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के थमन पंचायत अंतर्गत चिल्का खार गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर ईट-पत्थर और लाठी चला. इस मारपीट की घटना में दोनों तरफ से 11 लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि पुराने भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के नरेश यादव और दूसरे पक्ष के भासो यादव के बीच गुरुवार को बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद हिंसक रुप ले लिया.
जमुईः भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, सभी घायल अस्पताल में भर्ती
पूराने भूमि विवाद में दो पक्ष के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया. इस घटना में दोनों पक्ष की तरफ से 11 लोग घायल हो गए. वहीं, दोनों तरफ के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
कुछ ही पलों में दोनों पक्ष की ओर से जमकर लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चलने लगे. इश मारपीट की घटना में एक पक्ष से हेमराज यादव, संजय यादव, सुखदेव यादव, नरेश यादव, लालू यादव, मनोज यादव, रविंद्र यादव, भुनेश्वर यादव, अनुज कुमार यादव घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल 8 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मारपीट में दूसरे पक्ष से भी 2 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पाल में भर्ती लोगों के पास पहुंची. जहां, चरका पत्थर थाने की पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज करने के बाद छानबीन में जुट गई है.