बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: 6 फीट के धामन को पूंछ पकड़कर नचाता रहा, कोबरा फन उठाकर करता रहा वार - जहरीले सांप का रेस्क्यू

जमुई के बाबू-टोला वार्ड नं- 12 में 2 जहरीले सांप देखने के बाद हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सापों का रेस्क्यू किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें रिपोर्ट और देखें रेस्क्यू का LIVE VIDEO...

सांप
सांप

By

Published : Sep 14, 2021, 9:15 AM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले में एक घर के पास दो जहरीले सांप (Poisonous Snakes ) निकलने से हड़कंप मच गया. एक सांप ढाई और दूसरा साढ़े छ: फीट का बताया जा रहा है. सांप देखते ही लोगों के बीच दशहत का माहौल हो गया. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए.

इसे भी पढ़ें:गंगा की धारा में फंसा था दुनिया का जहरीला सांप, ऐसे मिली नई जिंदगी और नया मुकाम

मामला टाउन थाना क्षेत्र (Town Police Station) अंतर्गत महिसौड़ी के बाबू-टोला वार्ड नं- 12 के राम मंदिर के पास का है. जहां एक घर के बाहर दो सांप फन फैलाकर बैठे हुए थे. स्थानीय लोगों की नजर जब सांप पर पड़ी, तो होश उड़ गए. शोर-गुल से दोनों सांप आसपास रखे शेड के पीछे छिप गए. इसी बीच संपेरा को फोन कर बुलाया गया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:दरभंगा: गायत्री मंदिर में जहरीला सांप निकलने से मचा हड़कंप
फोन करने के आधे घंटे बाद दो संपेरे मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद रेस्क्यू किया गया. दोनों जहरीले सांप शेड के नीचे ही बैठे हुए थे. तत्काल संपेरे ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सांप को खोज निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली. क्योंकि लोगों के मन में एक ही डर बैठा हुआ था कि जहरीला सांप किसी को अपना शिकार न बना ले.

संपेरों ने बताया कि दोनों सांप जहरीले हैं. लेकिन जबतक दोनों सांप को छेड़ेंगे नहीं, तबतक कुछ नहीं करता है. उन्होंने बताया कि वे लोग किसी भी प्रकार के सांप को पकड़ लेते हैं. जिसके बाद उसे बड़ीबाग या आसपास के जंगलों में ले जाकर छोड़ देते हैं. संपेरों ने बताया कि वे लोग कभी सांप को जान से नहीं मारते. साथ ही लोगों से भी सांप न मारने की बात कहते हैं.

बता दें कि इन दिनों बाढ़ के कारण आए दिन सर्पदंश की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई वार्डों में वर्षों से जल-जलाव रहने के कारण गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. जिसमें जहरीले जीव-जन्तु पाए जाते हैं. जमुई जिले को बने लगभग 25 वर्ष से अधिक समय हो गया है. लेकिन नगर परिषद, जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से केवल आश्वासन ही मिलता है. सफाई के नाम पर लोगों को सिर्फ और सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details