जमुई :सोनो प्रखंड के मंजरो गांव के पासदो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए. जिसमें एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसे पटना रेफर किया गया है.
बताया जाता है कि खैरा प्रखंड के सोनेल डहुआ निवासी सुरेंद्र कुमार पासवान निजी काम सोनो की ओर जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक सोनो प्रखंड के मंजरो गांव के समीप पहुंचा तभी सामने की ओर से आ रहे दूसरे बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें दो बाइक सवार घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- जमुई: नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चलाया गया सर्च ऑपरेशन, पुलिस की भनक लगते ही मतलू फरार
इस दुर्घटना में सुरेंद्र के अलावा मंजरो गांव निवासी गणेश ठाकुर का पुत्र बबन ठाकुर के सिर में गंभीर चोट आने के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां बबन ठाकुर की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि सुरेंद्र का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.