जमुई: खैरा मुख्य मार्ग के सिंगारपुर एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शहर के कल्याणपुर मोहल्ला निवासी मनोज पंडित का 21 वर्षीय बेटा मिथुन कुमार रविवार की शाम अपनी दादी फूलन देवी को बाइक पर बैठाकर रिश्तेदार से मिलने जा रहा था. तभी जमुई खैरा मुख्य मार्ग के सिंगारपुर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
जमुई: बोलेरो और बाइक में जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
जमुई में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इलाज के दौरान युवक की मौत
इस घटना में फूलन देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा मिथुन पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची खैरा थाने की पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है. बोलेरो चालक मधुबनी जिला का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.