बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: अलग-अलग गाड़ियों से 139 बोतल शराब के साथ 2 गिरफ्तार, एक आर्मी जवान शामिल - Jamui Jhajha railway station liquor recovered

अवैध शराब के खिलाफ झाझ रेल थाना की पुलिस ने ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 139 बोतल देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हुई. दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.

two people arrested with 139 bottles of liquor in Jamui
two people arrested with 139 bottles of liquor in Jamui

By

Published : Apr 4, 2021, 6:57 PM IST

जमुई(झाझा):बिहार में शराबबंदी के कारण शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अवैध शराब की बरामदगी को लेकर पदाधिकारियों की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए जाते हैं. इसी कड़ी में झाझा रेवले स्टेशन पर ट्रैनों में अवैध शराब के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट

इस अभियान में रेल पुलिस ने अलग-अलग ट्रेनों से देसी और विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 139 बोतल शराब की बरामदगी की है. गिरफ्तार लोगों में एक आर्मी का जवान भी है.

अलग-अलग ट्रेनों से शराब बरामद
बताया जा रहा है कि झाझा रेल थाने की पुलिस ने सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के कोच संख्या 6 में सफर कर रहे एक यात्री के सामान की तलाशी ली तो 10 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई. वहीं, कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस में सर्च अभियान के दौरान जनरल बोगी में एक व्यक्ति के पास से 129 बोतल देसी शराब जब्त किया गया.

भेजे गए न्यायिक हिरासत में
रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सियालदह-बलिया एक्सप्रेस से पकड़े गए यात्री की पहचान बलिया के रहने वाले मनीष कुमार राय के रूप में हुई है. यह आर्मी का जवान है. दूसरा यात्री शेखपुरा जिले का रहने वाला संजय यादव है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details