जमुईःजिले के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मवेशी की भी जान चली गई है. 30 साल का युवक और 13 साल के किशोर की जान गई है. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें-इन 12 जिलों के लोग हो जायें सावधान, गरज और वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश
पहली घटना चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधनिया गांव में हुई है. यहां 30 साल का आमोद जब अपने ससुराल से घर लौट रहा था, तभी घर से महज कुछ दूरी पर ही उसपर बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इधर मौत की सूचना के बाद चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, दूसरी घटना जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत कैथा पंचायत के धनार गांव की है, जहां पवन राम बहियार के 13 साल के बेटे सुरेश पर वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि वह मवेशी चराने के लिए गया हुआ था, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मवेशी और बालक की मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं-बिहार में अगले 3 से 4 दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, कहीं राहत तो कहीं चिंता का सबब
बता दें कि बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है. इस वजह से राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बिहार के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और गरज के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. बारिश और वज्रपात के दौरान लोगों से सावधानियां बरतने और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.