जमुई:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनायें होती रहती हैं. इसी क्रम में चकाई प्रखंड के रामचन्द्रडीह पंचायत अंतर्गत गुड़ियाडीह गांव में मंगलवार को खलिहान बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी हो गये हैं.
खलिहान बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 5 घायल - जमुई न्यूज
जमुई के गुड़ियाडीह गांव में खलिहान बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए. फिलहाल दोनों पक्ष के घायलों का इलाज चल रहा है.
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
एक पक्ष के विनाद यादव ने बताया कि वह अपने घर के पास की जमीन पर धान की फसल रखने के लिये खलिहान बना रहा थे. एक दिन पहले दूसरे पक्ष के गुल्ली यादव ने वहां खलिहान बनाने का विरोध करते हुए खलिहान बनाने से रोक दिया. तब इस विवाद के निपटारे के लिये पंचायत बुलाई गई. जिसमें पंचायत के सरपंच भी शामिल हुए. लेकिन पंचायत के दौरान मेरी ओर से अपना पक्ष रखा जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पंचायत नहीं मानेंगे की बात कहते हुए मारपीट पर उतर आये. मारपीट की घटना में उनके अलावे उनके पक्ष के गेनो यादव और अशोक कुमार यादव जख्मी हो गये.
दोनों पक्षों के लोग घायल
दूसरे पक्ष के गुल्ली यादव ने बताया कि वह अपनी जमीन पर खलिहान बनाकर उसकी घेराबंदी के लिये खूंटा गाड़ा था. उक्त जमीन पर दावा करते हुए विनोद यादव पक्ष के लोग घेराबंदी के लिये गाड़े गये खूंटा को उखाड़ फेंक दिया. मां बबनी देवी जब वहां जाकर घेराबंदी के लिये गाडे़ गये खूंटे को उखाड़ने का विरोध करते हुए ऐसा करने से मना किया तो विनोद यादव और उनके पक्ष के अन्य लोग मारपीट शुरू कर दी. जब वह मां को बचाने मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी लोगों को इलाज के लिये स्थानीय रेफरल लाया गया.