बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, 6 जख्मी अस्पताल में भर्ती

जमुई में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट (Two parties fight over land dispute) हुई है. घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट
जमुई में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट

By

Published : Dec 11, 2022, 11:04 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में जमीन विवादको लेकर दो पक्षो में मारपीट (Fight in land dispute in Jamui) की घटना सामने आई है. मामला टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक पक्ष से 2 तथा दूसरे पक्ष से 4 लोग घायल हो गए. सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

पढ़ें-जमीन विवाद में चौकीदार ने दुधमुंहे बच्चे को पटक-पटककर मार डाला, विरोध में बवाल

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप:घायलों में एक पक्ष से हरला गांव निवासी गोपाल रजक के पुत्र विकास कुमार तथा राकेश कुमार जबकि दूसरे पक्ष से रामचंद्र रजक उनकी पत्नी झुमा देवी, पुत्र अर्जुन रजक तथा पुनम कुमारी शामिल हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जानकारी देते हुए एक पक्ष से घायल राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि उनके चाचा अर्जुन रजक के साथ पहले से ही 9 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में कई बार पंचायत भी बुलाया गया लेकिन इस विवाद का हल नहीं निकाला जा सका.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस:वहीं दूसरे पक्ष से घायल अर्जुन रजक द्वारा बताया गया कि उक्त विवादित जमीन को सुलझाने के लिए जनता दरबार में आवेदन दिया गया था. बीते शनिवार को सदर थाना में लगे जनता दरबार में अंचलाधिकारी द्वारा फैसला उनके पक्ष में सुनाया गया था. इसके बाद रविवार को उक्त जमीन पर घर बनाने के लिए हमलोग गये थे. इसी दौरान गोपाल रजक उनके पुत्र विकास कुमार और राकेश कुमार द्वारा घर बनाने से मना करने लगा. जब इसका विरोध किया तो उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दिया. दोनों पक्षों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


"रविवार को उक्त जमीन पर घर बनाने के लिए हमलोग गये थे. इसी दौरान गोपाल रजक उनके पुत्र विकास कुमार और राकेश कुमार द्वारा घर बनाने से मना करने लगा. जब इसका विरोध किया तो उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दिया." :-अर्जुन रजक, घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details