जमुई: जिले के चन्द्रमंडीह थाना अंतर्गत धमनियां गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के करीब 12 लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों में नौ एक ही पक्ष के बताए जा जा रहे हैं. घटना के बाद जख्मी लोगों को ईलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों पक्षों के 12 लोग हुए हैं जख्मी
एक पक्ष के सीताराम दास औक राजेन्द्र दास ने बताया कि वे लोग अपने जमीन की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान गोतिया के बालदेव दास , सुरेश दास, श्यामसुंदर दास, जालो दास, सुदामा दास एवं उसके पक्ष के अन्य लोग अचानक लाठी, रॉड, टांगी, फरसा, कुदाल आदि लेकर वहां पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट एवं हो हल्ला की आवाज सुनकर जब उन्हें बचाने उनके पक्ष के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो वे लोग उनलोगों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिए. इस घटना में एक पक्ष के सीताराम दास, इतवारी दास, बासमती देवी, सुरेन्द्र कुमार दास, बिशुनदेव दास, राजेन्द्र दास, संजू कुमारी, कोमल कुमारी, लक्ष्मण दास जख्मी हो गए.