जमुई:जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. चंद्रमंडी थाना अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के घाघरा गांव में सोमवार की देर शाम आपसी रंजिश में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से 8 लोग घायल हो हुए हैं.
जमुई में आपसी रंजिश में दो गुटों में जमकर मारपीट, 8 घायलों में 2 की हालत गंभीर
जमुई में कियाजोरी पंचायत के घाघरा गांव में सोमवार की देर शाम आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष से आठ लोग घायल बताये जा रहे हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मामूली विवाद को लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि घाघरा गांव में आपसी विवाद के बीच पिंटू यादव और संतोष पासवान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया .इसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें जमकर लाठी, डंडा और कुदाल चला. जिसमें एक पक्ष की ओर से पिंटू यादव, मुकेश यादव, बालमुकुंद यादव, किशन यादव और राधा देवी घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष के संतोष पासवान बिगू यादव और अजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
8 लोग घायल
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.