बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़े दो नक्सली, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम

चोरमारा जंगल के पहाड़ी इलाके से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई है. इन नक्सलियों के पास से कुछ सामान भी बरामद की गयी है. साथ ही पुलिस दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
दो नक्सली

By

Published : Jan 24, 2022, 9:31 AM IST

जमुई:बिहार के जमुई जिले में सुरक्षाबलों में अभियान चलाकर दो नक्सली को गिरफ्तार (Two Naxalites Arrested In Jamui) किया है. इस जांच अभियान के दौरान हार्डकोर नक्सली कमांडर अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा बाल-बाल बच गए लेकिन अन्य दो नक्सली गिरफ्त में आ गए. सुरक्षाबलों ने इन नक्सलियों के पास से नक्सली सामग्री भी बरामद किया है. एसपी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि बरहट ओर लक्ष्मीपर के बीच चोरमारा जंगल के पहाड़ी इलाके में हार्डकोर नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा एवं अर्जुन कोड़ा अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुआ है. सूचना के बाद एसपी के द्वारा एक टीम बनाई गई. जिसमें लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस एसटीएफ नक्सल सेल एवं तकनीकी सेल के जवानों के ने एक सर्च अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें:10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक ने रांची में किया सरेंडर

रविवार की देर रात 1:30 बजे के करीब जब सुरक्षा बल के जवान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अदवरिया जंगल के समीप पहुंचे, तो देखा कि कुछ लोग एक बाइक के पास खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेराबंदी कर दी लेकिन अंधेरा का फायदा उठाते हुए हार्डकोर नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा मौके से भागने में सफल रहा. हालांकि उसका सहयोगी पिंकू यादव और रंजीत सिंह पुलिस के गिरफ्त में आ गया.

ये भी पढ़ें:जमुई जिले के बिहार-झारखंड सीमा के पास से दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

इन नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने एक बैग बरामद किया है. जिसके पास कैमोफ्लेक्स टोपी दो पीस, जूता दो पीस, मंकी कैप दो पीस, टॉर्च एक पीस समेत कई नक्सली सामग्री बरामद की गयी है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरमा पहाड़ी निवासी मटुक धारी यादव का पुत्र पिंकू यादव और दूसरे की पहचान जमुई शहर के बिहारी मोहल्ला निवासी सुखदेव सिंह का पुत्र रंजीत सिंह उर्फ पल्लू सिंह के रूप में की गई है. दोनों नक्सली को सुरक्षाबलों के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

'गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता बरहट ओर लक्ष्मीपुर के बीच स्थित जंगली इलाकों में पहुंचा है और वह कोई बड़ी घटना करने के फिराक में है. सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था. जिसमें दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है.'-शोर्य सुमन, एसपी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details