बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: CRPF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 नक्सली गिरफ्तार - जमुई में नक्सली गिरफ्तार

सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नक्सली
नक्सली

By

Published : Jun 22, 2021, 8:28 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को धर-दबोचा. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर एएसपी सुधांशु कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें:Bihar: STF ने हार्डकोर नक्सली दिनेश यादव को किया गिरफ्तार, पटना सहित बांका में कई मामले हैं दर्ज

जुरपनिया निवासी है नक्सली
जिले के झाझा थाने में नक्सली कारू बास्की उर्फ अजय बास्की पर धारा 147/148/307/333/121a/122/414 और 25(1-b) 25/27/35 सीएलए एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है.

वहीं दूसरा नक्सली गोविंदपुर निवासी बबलू मरांड़ी उर्फ प्रेमचंद्र बताया जाता है. प्रेमचंद्र को चकाई थाने में दर्ज 147/148/149/341/323/386 और 17 सीएलए एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:Gaya Cime News: कंस्ट्रक्शन कंपनी का बेस कैंप फूंकने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार

जसीडीह स्टेशन से नक्सली की हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले भी जिले में नक्सली की गिरफ्तारी की जा चुकी है. बीते 15 जून को जमुई में चकाई पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में जसीडीह रेलवे स्टेशन (Jasidih Railway Station) से हार्डकोर नक्सली (Naxalite) साहेब मांझी उर्फ अजीत मुर्मू की गिरफ्तारी की गई थी. इस पर बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

नक्सली पिंकू यादव की गई थी गिरफ्तारी
इसके साथ ही 13 जून को भी जिले के नक्सली पिंकू यादव को सीआरपीएफ (CRPF) और पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मीपुर थाने में दर्ज 180/15 केस में वांछित अपराधी था. साथ ही उस पर विस्फोटक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details