बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के दो मजदूर की सूरत में मौत, तीसरे की हालत गंभीर - ईटीवी भारत न्यूज

गुजरात के सूरत में रहकर मजदूरी कर रहे जमुई जिले के तीन मजदूर की आग में झुलसे से मौत (Two laborers died In Gujrat) हो गई. वहीं एक घायल युवक का इलाज जारी है. युवक दस दिन पहले खाना बनाने के दौरान झुलसा था. तीनों का इलाज चल रहा था.

जमुई के दो मजदूर की सूरत में मौत,
जमुई के दो मजदूर की सूरत में मौत,

By

Published : Nov 30, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 9:17 PM IST

जमुई:बिहार के तीन युवक गुजरात के सूरत में रहकरमजदूरी कर रहे थे. 10 दिन पहले आग में झुलसे जमुई जिले के मतेडीह गांव निवासी तीन मजदूरों में से दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत (Two laborers of Jamui died in Surat) हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान मतेडीह गांव निवासी गंगाधर यादव पिता बालेश्वर यादव और वरूण यादव पिता चेड़ी यादव के रूप में हुई है. वहीं रमेश पिता जगु यादव का इलाज जारी है.

ये भी पढे़ंः बिहार के मजदूर की अलवर में मौत, जांच में जुटी पुलिस

सिलेंडर में आग लगने की वजह से हुआ था हादसा:बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक सूरत में रहकर मजदूरी का कार्य करता था. इसी दौरान 10 दिन पूर्व खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से झुलस गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर अवस्था में घायल युवकों को इलाज के लिए सूरत के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गंगाधर यादव की सोमवार की रात मौत हो गई.

निजी कंपनी में कार्यरत था मजदूर:बता दें, बिहार जमुई निवासी मृतक गंगाधर यादव और वरूण यादव काम कर रहा था .वहीं दूसरे युवक वरूण यादव ने बुधवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक घायल युवक की इलाज जारी है. युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.



यह भी पढ़ें:मशरक: अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद

Last Updated : Nov 30, 2022, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details