बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड के गिरिडीह में जमुई के 2 मजूदरों की मौत, गैस रिसाव ने ली जान

झारखंड के गिरिडीह में कुएं की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत (Two laborers died due to suffocation due to poisonous gas ) हो गई. मौत का कारण गैस का रिसाव बताया जा रहा है. मरने वालों में दो मजदूर जमुई जिले के लालपुर के रहने वाले हैं.

जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन की मौत
जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन की मौत

By

Published : Jun 28, 2022, 1:16 PM IST

जमुई/गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह में कुआं की सफाई के क्रम में गैस का रिसाव हुआ है. जिसमें चार मजदूर बेहोश हो गए. इनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. मरने वालों में 2 लोग बिहार के जमुई जिले के रहने वाले (Two laborers of Jamui died in Giridih) हैं. घटना देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में हादसा: शौचालय की टंकी में फंसे मजदूरों को बचाने गए दो युवकों की मौत

गिरिडीह में जमुई के दो मजदूरों की मौत: बताया जा रहा है कि सफाई के दौरान गैस का रिसाव होने लगा और यहां काम कर रहे चार मजदूर बेहोश होने लगे. बाद में मजदूरों को किसी तरह से कूप से निकालकर अस्पताल भेजा गया. जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के घर में अवस्थित कूप में पानी गंदा हो जाने को लेकर कूप की सफाई करवायी जा रही थी. सफाई के दौरान पानी निकालने के लिए होंडा डीजल मशीन लगाया गया था. मशीन स्टार्ट करते ही मजदूर बेहोश हो गए. इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. मृतकों में दो जमुई के और एक बरवाबाद गांव का निवासी बताया गया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं-Gaya News: 3 बच्चे समेत चार की मौत, दम घुटने से गई सभी की जान

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details