जमुई: जिले के सिकन्दरा एनएच 333 ए (Accident In Sikandra NH 333A) सिकन्दरा शेखपुरा मुख्यमार्ग पर लहिला मोड़ के समीप दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतकों की पहचान शेखपुरा जिले के उकसी गांव निवासी परमेश्वर महतो उम्र 50 साल और जमुई निवासी मु.अशफाक उम्र 35 साल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक
बताया जाता है कि, दोनों बाइक सवार तेज गति में थे. तेज रफ्तार के कारण अपने आप को संभाल नहीं पाए और आमने सामने की जोरदार टक्कर में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई (Sadar Hospital Jamui) भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक मु.अशफाक बिहारशरीफ से जमुई लौट रहा था. वहीं परमेश्वर महतो सिकन्दरा से उकसी लौट रहे थे.