पटना:बिहार में तेज रफ्तार के कहर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पटना में जहां ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को ठोकर मार दी. वहीं जमुई में बोलेरो की चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार
पहला मामला पटना-औरंगाबाद स्टेट हाइवे 2 का है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो पर सवार होने के दौरान अमरजीत चौधरी को टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद चालक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने बिक्रम के पास से चालक को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल को प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
हाथ और सिर में गंभीर चोट
घायल के बेटे मनोज चौधरी ने बताया कि उनके पिता बाजार गये थे. इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर किया गया है. वहीं डॉक्टर शहजाद रजा ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच से भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अमरजीत चौधरी का एक हाथ फ्रैक्चर है और सिर में काफी चोट है.