जमुईः बिहार के जमुईमें सड़क किनारे कांवरियों का समूह खाना बना रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने कांवरियों को रौंद दिया. इस हादसे में दो कांवरिये घायल (two kanwariya injured) हो गए. इनमें से एक की हालत नाजुक है. घायल कांवरियों को इलाज के लिए चकाई स्थित अशोका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हदसा चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के भातुरायडीह गांव के पास का है.
ये भी पढ़ेंः जमुई:ऑटो और बाइक में हुई टक्कर, कई घायल
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं घायलः घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला अंतर्गत सहजनवां थाना क्षेत्र के कुआवल खुर्द गांव निवासी गीता यादव उम्र 63 वर्ष और टेकुआ पाती गांव निवासी गायत्री देवी पति मेवा लाल चौहान के रूप में हुई है. शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे कांवरियों की एक टोली भातुरायडीह गांव के पास सड़क किनारे खाना पका रहे थे. इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही तेज तेज रफ्तार वाहन ने कांवरियों को रौंद दिया. चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल कांवरियों को अस्पताल पहुंचाया.