बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खाना बना रहे थे कांवरिया, तेज रफ्तार वाहन ने कुचला

जमुई में सड़क किनारे खाना बना रहे कांवरियों को तेज रफ्तार वाहन ने (road accident in Jamui) कुचल दिया. इस हादसे में दो कांवरिये घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

अस्पताल में भर्ती महिला
अस्पताल में भर्ती महिला

By

Published : Aug 7, 2022, 7:41 AM IST

जमुईः बिहार के जमुईमें सड़क किनारे कांवरियों का समूह खाना बना रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने कांवरियों को रौंद दिया. इस हादसे में दो कांवरिये घायल (two kanwariya injured) हो गए. इनमें से एक की हालत नाजुक है. घायल कांवरियों को इलाज के लिए चकाई स्थित अशोका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हदसा चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के भातुरायडीह गांव के पास का है.

ये भी पढ़ेंः जमुई:ऑटो और बाइक में हुई टक्कर, कई घायल

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं घायलः घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला अंतर्गत सहजनवां थाना क्षेत्र के कुआवल खुर्द गांव निवासी गीता यादव उम्र 63 वर्ष और टेकुआ पाती गांव निवासी गायत्री देवी पति मेवा लाल चौहान के रूप में हुई है. शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे कांवरियों की एक टोली भातुरायडीह गांव के पास सड़क किनारे खाना पका रहे थे. इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही तेज तेज रफ्तार वाहन ने कांवरियों को रौंद दिया. चंद्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल कांवरियों को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें :- सारण: कांवरियों से भरी गाड़ी रास्ते में पलटी, एक की मौत, दर्जनों घायल

कांवरियों से भरी पिकअप पलटी:इससे पहले गुरुवार को भी जमुई में कांवरियों से भरी पिकअप पलट गई थी. जिसमें 15 लोग घायल हुए थे. रोहतास से सुल्तानगंज जा रही एक पिकअप महादेव सिमरिया के पास अचानक पलट गई. जिसकी वजह से 15 कांवरिया घायल हो गए. घायलों में दो की गंभीर हालत को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. दुर्घटना का कारण ड्राइवर को वाहन चलाते झपकी आ जाना बताया जा रहा है. ड्राइवर फरार है.

ये भी पढ़ें :-देवघर से लौट रहे कांवड़िया की गया में सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details