बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दो पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए. दोनों का इलाज जारी है.

जमुई में मारपीट
जमुई में मारपीट

By

Published : Jan 2, 2022, 10:56 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में सोनो थाना क्षेत्र के पैलवाजन गांव में रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट (Fight in Jamui) हो गई. घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉ. सैयद नौशाद अहमद द्वारा इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सासाराम में सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायरिंग

वहीं, एक पक्ष से घायल व्यक्ति की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पैलवाजन निवासी मो. मजलूम अंसारी तथा दूसरे पक्ष से मो. अजमुल अंसारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी देते हुए घायल मो. मजलूम अंसारी की पत्नी ने बताया कि उनके पड़ोसी के घर से किसी लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसका इल्जाम उसके बेटे पर लगाते हुए शनिवार को पड़ोसी द्वारा मारपीट की गयी थी.

वहीं बेटे के साथ हुई मारपीट को लेकर मो. मजलूम अंसारी रविवार की सुबह समाज के लोगों के साथ बात कर रहा था. तभी मो. मिस्टर, मो. परवेज सहित अन्य मारपीट करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. जिससे दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

इसे भी पढ़ें:शेखपुरा: देसी शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, 4 पुलिसकर्मी जख्मी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details