बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी, खतरे से बाहर - JAMUI NEWS

जिले में सड़क दुर्घटना में एमआर सहित दो घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों के डॉक्टर ने बताया कि दोनों युवक को खतरे से बाहर बताया है.

JAMUI
सड़क दुर्घटना में एमआर सहित दो घायल

By

Published : May 22, 2021, 11:03 PM IST

जमुई : जिले में तेज रफ्तार का कहर रुकने के नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जमुई-चकाई मुख्य मार्ग का है. जहां सड़क दुर्घटना में एमआर सहित दो युवक घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

ये भी पढ़ें...नालंदा: बहनोई की मौत के बाद मातमपुर्सी के लिए आ रही साली की सड़क दुर्घटना में मौत

देवघर से लौटने के दौरान हुई दुर्घटना
बताया जाता है कि मुंगेर जिले के पंकज कुमार एमआर है जो शुक्रवार की सुबह अपने एक सहयोगी राजीव सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर ऑफिस के कार्य के लिए देवघर गया हुआ था. जो शुक्रवार की देर शाम जब दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था. तभी जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. जिसमें दोनों घायल हो गए.

ये भी पढ़ें...अररिया में मकई से लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत, ट्रक के परखच्चे उड़े

दोनों घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज कर रहे डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने इलाज के बाद दोनों युवक को खतरे से बाहर बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details