बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से 5 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - Two houses fire in jamui

चकाई थाना क्षेत्र के पोझा पंचायत अंतर्गत गंगारायडीह गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. इस घटना में 5 घर जलकर खाक हो गए. वहीं, 5 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो गया.

burnt two house in jamui
burnt two house in jamui

By

Published : Apr 18, 2021, 4:15 AM IST

जमुई:सूबे में अगलगी की घटना लगातार हो रही है. इस बार चकाई थाना क्षेत्र के पोझा पंचायत अंतर्गत गंगारायडीह गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. इस घटना में 5 घर जलकर राख हो गए. वहीं, करीब 5 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. इस घटना में खेमेन्न यादव, भोला यादव, महेंद्र यादव, होली यादव और गानों यादव का घर जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें -बेतिया: आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख

पीड़ित परिवारों ने बताया कि इस घटना में घर में रखा अनाज, नगदी, जेवरात, कपड़ा, आवश्यक कागजात, लकड़ी का कीमती फर्नीचर और घर का अन्य जरूरी सामान सहित पूरा घर जलकर राख हो गया. जिसमें लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

शॉर्ट सर्किट से 5 घरों में लगी आग

यह भी पढ़ें -बेतिया: आग लगने से दो घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर राख

हालांकि, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तेज धूप और पछुआ हवा के कारण ग्रामीणों का प्रयास विफल रहा. बाद में ग्रामीणों ने मामले की सूचना चकाई थाना स्थित अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. वहीं, आग बुझाने के क्रम में कुछ ग्रामीण जख्मी हो गए जिनका निजी स्तर पर इलाज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details