बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: मिट्टी खुदाई के कारण बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी, डूबने से दो बच्चियों की मौत - etv bharat

जमुई में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत से कोहराम मच गया है. वहीं तीसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे पटना रेफर किया गया है.

Jamui News
Jamui News

By

Published : Jul 20, 2023, 1:54 PM IST

जमुई: खेल-खेल में चिनवेरिया गांव के बगल में स्थित आहर के पास बच्चियां पहुंच गईं और नहाने के लिऐ पानी में उतर गईं. इसी दौरान पानी में डूबने से दो किशोरी की मौतहो गई. चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर ग्रामीण पहुंचे और डूब रहे तीसरी बच्ची को बचाया गया. ग्रामीणों ने बच्ची को आहर से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल लेकर भागे.

पढ़ें-Patna News: गांधी घाट पर गंगा में डूबने से बच्चे की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला

नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत:मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव के पंडित टोला का है. मिली जानकारी के अनुसार आहर में बेहतरीब ढंग से मिट्टी खुदाई के कारण जहां-तहां बड़े-बड़े गहरे गढ्ढे हो गए थे और बारिश के पानी से लबालब भरा था. पानी में उतरने पर बच्चियों को पता नहीं चल पाया कि आहर में कहां बड़े गढ्ढे हैं और हादसा के शिकार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार एसआई अरुण राय अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की गई. बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है.

तीसरी बच्ची पटना रेफर: वहीं घायल बच्ची को इलाज के लिऐ जमुई भेजा गया था जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान संजू कुमारी पिता दिनेश पंडित, शिवानी कुमारी पिता ललन पंडित के रूप में हुई है. वहीं अंजनी कुमारी पिता गुड्ड पंडित घायल को रेफर किया गया है.

"जांच पड़ताल की जा रही है. प्रक्रिया के अनुरूप मुआवजा सहायता राशि पीड़ित परिवार को दिया जाएगा."- रविकांत,लक्ष्मीपुर अंचलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details