जमुई:बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई (Two Died In Road Accident). घटना जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र की है. जहां मंगलवार की सुबह करीब दस बजे चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के गौरीडीह मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार दोनों शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में ट्रक सड़क किनारे पलट गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत: घटना की सूचना मिलने के बाद चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने में जुट गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के गौरीडीह मोड़ के समीप एक बाइक पर जा रहे दो व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि गौरीडीह मोड के समीप तीखा मोड़ होने के कारण यह दुर्घटना घटी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर में दो व्यक्ति की मौत हुई है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर आसपास के जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों से भी संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है.