जमुई(सोनो):जिले में सोमवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी सरधोडीह मार्ग पर बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक रिश्तेदार में मामा-भांजा थे.
जमुई: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मामा-भांजे को मारी टक्कर, परिजनों ने सड़क जाम कर काटा बवाल - एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग
जमुई में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार मामा भांजे को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
बताया जाता है कि सोनो प्रखंड क्षेत्र के औरैया निवासी ओमकार दास अपने मामा कियारी निवासी बिरजू दास के साथ सोमवार की रात 10 बजे के करीब अपने घर लखनकियारी लौट रहा था .तभी लखनकियारी सरधोडीह के बीच पुलिया के पास सरधोडीह की ओर से जा रही बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार ओंकार दास की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल बिरजू दास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. फिर उसे झाझा स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती किया जहां उसकी मौत हो गई.
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
बता दें कि परिजनों और ग्रामीणों ने खबरिया चौक पर दोनों की लाश को सड़क पर रखकर एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित परिजन अवैध बालू तस्करों के खिलाफ पुलिस की ढुलमुल रवैए के विरोध में सख्त कार्रवाई की मांग की. जबकि अनिल कुमार चौबे, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह लोगों ने आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश की.