बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: तालाब में नहाने गई 2 चचेरी बहनों की डूबकर मौत, पसरा मातम

झुमरबाद गांव में तालाब में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई है. बता दें कि इनमें से एक बहन की पांच वर्ष पहले ही शादी हुई थी, जिसका एक साल का बेटा भी है.

दो बहनों की मौत
दो बहनों की मौत

By

Published : Feb 26, 2021, 2:02 PM IST

जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के नौआडीह पंचायत अंतर्गत झुमरबाद गांव में नवनिर्मित नवका आहार में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है. इन दोनों बहनों की पहचान सरिता देवी (22 वर्ष) और सपना कुमारी (10 वर्ष ) के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:कटिहार: ट्रक ने हवलदार को रौंदा, 5 दिनों के अंदर 12वीं मौत

नहाने के क्रम में मौत
बता दें कि करही गांव निवासी छेदी सिंह की शादीशुदा पुत्री सरिता देवी अपनी छोटी चचेरी बहन सपना कुमारी के साथ गांव के समीप नवका तालाब में स्नान करने के लिए गई थी. इसी दौरान नहाने के दौरान सपना गहरे पानी में चली गई. वहीं सपना के माध्यम से शोर करने पर घाट के समीप स्नान कर रही सरिता उसे बचाने के लिए गई. लेकिन सरिता के मूक बधिर रहने के कारण शोर नहीं कर पाई और सपना को बचाने में जुटी रही. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई.

खोज में निकले परिजन
घटना के काफी देर बाद जब दोनों बहनें तालाब से स्नान कर नहीं लौटी तो परिजन खोजने के लिए निकले. उन्होंने देखा कि दोनों का कपड़ा घाट के किनारे पड़ा हुआ है और दोनों लापता हैं. परिजनों ने जब पानी में जाकर देखा गया तो दोनों का शव पानी में डूबा हुआ था. जिसके बाद दोनों शवों को निकालकर घर लाया गया.

ये भी पढ़ें:रोहतास: 2 दिनों में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 के आंखों की रोशनी गई, प्रशासन में हड़कंप

पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी
ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका सरिता की शादी 5 वर्ष पूर्व मुंगेर में पप्पू सिंह के साथ हुई थी. सरिता का एक वर्ष का पुत्र रवि कुमार है. जबकि सपना कुमारी गांव के ही देवेंद्र सिंह की बेटी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. लोगों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व ही तालाब का निर्माण कराया गया था. जिसमें काफी गड्ढा छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details