जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के खिलार पंचायत में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं अन्य दो युवक झुलस गये. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा गया.
जमुई में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, अन्य दो घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती - post mortem
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ये सभी अपने गांव के पास के बहियार में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ.
पूरी घटना खिलार पंचायत के सिधुमडहर गांव के बहियार की है. मृत बच्चों की पहचान सिधुमडहर गांव के उमेश सोरेन के 12 साल के बेटे परशुराम सोरेन व विनोद कोल के 13 साल के बेटे संदीप कोल के रूप में की गई है. जबकि घायलों में बासुदेव बेसरा का 18 साल का बेटा सुजीत बेसरा व स्व. जगलाल मूर्मू के 45 साल के बेटे कारू मूर्मू शामिल हैं.
परिजन बेहाल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ये सभी अपने गांव के पास के बहियार में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ. इसी दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुये. बहरहाल घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.