बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चैंबर ऑफ कामर्स के वार्षिक चुनाव के लिए दो उम्मीदवार ने भरा नामांकन पत्र - उम्मीदवार ने भरा नामांकन पत्र

जमुई में चेंबर ऑफ कामर्स के वार्षिक चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. फार्म भरने के बाद चुनाव पदाधिकारी को सौंपा गया.

jamui
उम्मीदवार ने भरा नामांकन पत्र

By

Published : Sep 29, 2020, 8:05 PM IST

जमुई (झाझा): आगामी 4 अक्टूबर को जिला चैंबर ऑफ कामर्स झाझा ईकाई की वार्षिक चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर तीसरे दिन अध्यक्ष पद और महासचिव पद के लिये एक-एक उम्मीदवार ने अपना-अपना नामांकन पत्र भरा.

अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये मिराज खान अपने समर्थक रिजवान अंसारी और मुस्ताक अंसारी के साथ संघ की ओर से बनाये गये चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र भरा. वहीं महासचिव पद के लिये सुदय कुमार ने अपने दो समर्थक कुंदन कुमार और बिनोद कुमार राय के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.


चुनाव अधिकारी ने जमा किया फार्म
दोनों उम्मीदवार की ओर से फार्म लेने का काम चुनाव पदाधिकारी रंजीत माथुरी और चुनाव संयोजक घनश्याम गुप्ता ने किया. दोनों उम्मीदवारों ने बताया कि अगर उनकी जीत सुनिश्चत होती, है तो जिला चैंबर ऑफ कामर्स को एक नई उंचाईयों तक पहुंचाने का काम करेंगे.

निष्पक्षता के साथ होगी चुनाव
संघ के सदस्यों के साथ-साथ व्यवसायियों को होने वाली परेशानियों को दूर करना ही पहला प्राथमिकता होगी. चुनाव संपन्न करवाने की मिली जिम्मेवारी के तौर पर नियुक्त पदाधिकारियों ने बताया कि संघ का चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जायेगा. चुनाव के जो नियम लागू हैं, उसे उम्मीदवार अवश्य पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details