जमुई (झाझा): आगामी 4 अक्टूबर को जिला चैंबर ऑफ कामर्स झाझा ईकाई की वार्षिक चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर तीसरे दिन अध्यक्ष पद और महासचिव पद के लिये एक-एक उम्मीदवार ने अपना-अपना नामांकन पत्र भरा.
अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये मिराज खान अपने समर्थक रिजवान अंसारी और मुस्ताक अंसारी के साथ संघ की ओर से बनाये गये चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र भरा. वहीं महासचिव पद के लिये सुदय कुमार ने अपने दो समर्थक कुंदन कुमार और बिनोद कुमार राय के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया.
चुनाव अधिकारी ने जमा किया फार्म
दोनों उम्मीदवार की ओर से फार्म लेने का काम चुनाव पदाधिकारी रंजीत माथुरी और चुनाव संयोजक घनश्याम गुप्ता ने किया. दोनों उम्मीदवारों ने बताया कि अगर उनकी जीत सुनिश्चत होती, है तो जिला चैंबर ऑफ कामर्स को एक नई उंचाईयों तक पहुंचाने का काम करेंगे.
निष्पक्षता के साथ होगी चुनाव
संघ के सदस्यों के साथ-साथ व्यवसायियों को होने वाली परेशानियों को दूर करना ही पहला प्राथमिकता होगी. चुनाव संपन्न करवाने की मिली जिम्मेवारी के तौर पर नियुक्त पदाधिकारियों ने बताया कि संघ का चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जायेगा. चुनाव के जो नियम लागू हैं, उसे उम्मीदवार अवश्य पालन करें.