जमुईःसोमवार को बिहार के जमुई जिला स्थित लखापुर गांव में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई. दोनों 11 हजार हाई वोल्टज की तार के चपेट में आ गये. इसी दौरान दोनों की मौत घटनास्थल पर ही (Death of two Two brothers) हो गई. एक भाई खेत में खाद छिड़कने के दौरान तार की चपेट में आ गया. उसे बचाने के चक्कर में दूसरे को भी जान गंवानी पड़ी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- रोहतास: नाले से युवक का शव मिलने से सनसनी, हाथ-पैर बांधकर हत्या की आशंका
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सदर प्रखंड क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी बुल्लू सिंह अपने खेत में खाद का छिड़काव कर रहा था. तभी पहले से गिरे 11 हजार हाई वोल्टज तार की चपेट में आने से वह झुलस गया. वहीं पास में खड़े उसके चचेरे भाई प्रह्लाद सिंह ने देखा कि उसके भाई को करंट लग चुकी है. वह भाई को बचाने के लिए आगे बढ़ गया. प्रह्लाद ने एक गमछे को लेकर बुल्लू के पैर पकड़ उसे खींचने का प्रयास किया. इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही दोनों भाईयों की मौत हो गई.
इन्हें भी पढ़ें- पूर्णिया: जमीन विवाद में सरपंच के रिश्तेदार की गला रेतकर हत्या
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं एक साथ एक ही घर में दो लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि विभाग द्वारा अबतक उस इलाके में कवर वाला तार नहीं लगाया गया है, जिस कारण यह घटना हुई है. मृतक के परिजनों ने इलाके में जर्जर तारों को जल्द बदलकर कवर वाले तार लगाने की मांग की है. ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा ना हो.
वहीं घटना की जानकारी के बाद नव निर्वाचित जिला पार्षद अनिल साह ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. अनिल साह ने सरकार द्वारा मिलने वाली हर सुविधा को दिलाने का भरोसा परिजनों को दिलाया.
नोट- आपको शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.