बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: नदी स्नान करने गए दो भाइयों की डूबने से मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - जुमई में दो बच्चों की मौत

बिहार के जमुई में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई. दोनों आपस में ममेरे फुफेरे भाई थे. एक बच्चा रक्षाबंधन पर नानी घर आया था, ममेरे भाई के साथ नदी में स्नान करने के लिए गया था. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में डूबने से दो भाई की मौत
जमुई में डूबने से दो भाई की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 3:30 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में डूबने से दो भाईयों की मौत (Two brothers died in Jamui) हो गई. जिले के गरही थाना क्षेत्र के पनभरवा नदी बालू घाट की घटनाहै, जहां शनिवार को स्नान करने के दौरान हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग नदी घाट की ओर दौड़ पड़े. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों बच्चों का शव नदी से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ेंःPatna News: बिहटा में गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

रक्षाबंधन पर नानी के घर आया था बच्चाः मृतक दोनों बच्चों की पहचान पनभरवा गांव निवासी संतोश यादव के 10 वर्षीय पुत्र कुणाल यादव और सिकंदरा प्रखंड के नर्मदा गांव निवासी सकलदेव यादव के 11 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. जो रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थे. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर पवन अपनी मां के साथ मामा के घर पनभरवा आया था.

ममरे भाई के साथ नदी में नहाने गया थाः शनिवार को पवन अपने ममेरे भाई कुणाल यादव के साथ गांव के ही बगल नदी में स्नान करने के लिए गया था. बालू उठाब के कारण नदी में बने गड्ढे में बच्चे डूब गया. घटना गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते बालू घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों बच्चे के शव को गहरे पानी से निकाला गया.

लोगों ने किया सड़क जामः घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण दोनों बच्चों के शव को सड़क पर रखकर गरही-बड़ीवाघ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इधर, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा परिजनों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. परिजन वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details