जमुई: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में जुमई जिले के झाझा में पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा है. इन पर भारत फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से लूट (Loot in Jamui) करने का आरोप है. झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि तीन बदमाशों ने बीते 30 मार्च को ब्रांच मैनेजर से करीब एक लाख रुपये लूट लिए थे. इस मामले में एक आरोपी को बीते 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. जिसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:नवादा में 1985 किलो अफीम जब्त, जमशेदपुर से गोरखपुर जा रही थी खेप
गिरफ्तार दोनों चचेरे भाई:एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं. जिनकी पहचान खैरा थाना के साकिन कोदवारी निवासी अमित कुमार और डब्लू कुमार के रूप में हुई. इससे पहले लूट मामले का सरगना संदीप कुमार को 15 अप्रैल को डुमरपोखर से गिरफ्तार किया गया था, जो सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी गांव निवासी है. इसकी निशानदेही पर ही अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि संदीप ने मैनेजर को लूट की योजना बनाई थी.