जमुई:बिहार के जमुई में दो बदमाश गिरफ्तार (Two Accused Arrested In Jamui) हुए हैं. दोनों लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे थे. बंगाल पुलिस ने जमुई पुलिस की मदद से निमारंग मोहल्ले से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिस की नजरों से बचकर जमुई में रह रहे थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से हत्या के बाद लूटे गए एक सोने की चेन और लॉकेट बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में छिनतई करने वाली महिला गिरफ्तार, चैन छीनते वक्त भीड़ ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत हुगली में एक बिल्डर की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई थी. लूटपाट के दौरान सोने की चेन और एक लॉकेट सहित अन्य चीज बदमाशों ने लूट लिए थे. उसी मामले को लेकर उत्तरपाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें राकेश कुमार दास और मनीष दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.