बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में बिल्डर की हत्या और लूट के मामले में दो आरोपी जमुई से गिरफ्तार - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

बिहार के जमुई में दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. बंगाल पुलिस जमुई पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई हैं. दोनों के पास से लूटे गए सोने की चेन और लॉटरी बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में दो आरोपी गिरफ्तार
जमुई में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2022, 5:33 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में दो बदमाश गिरफ्तार (Two Accused Arrested In Jamui) हुए हैं. दोनों लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे थे. बंगाल पुलिस ने जमुई पुलिस की मदद से निमारंग मोहल्ले से दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिस की नजरों से बचकर जमुई में रह रहे थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से हत्या के बाद लूटे गए एक सोने की चेन और लॉकेट बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में छिनतई करने वाली महिला गिरफ्तार, चैन छीनते वक्त भीड़ ने पकड़ा

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत हुगली में एक बिल्डर की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई थी. लूटपाट के दौरान सोने की चेन और एक लॉकेट सहित अन्य चीज बदमाशों ने लूट लिए थे. उसी मामले को लेकर उत्तरपाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें राकेश कुमार दास और मनीष दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.

बंगाल पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी बंगाल पुलिस को चकमा देकर जमुई के निमारंग मोहल्ले में छिप कर रह रहे थे. जिसकी जानकारी बंगाल पुलिस को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिली. उसके बाद बंगाल पुलिस जमुई पहुंची और शुक्रवार को सदर थाने की पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बंगाल पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई.

ये भी पढ़ें-वैशाली में चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details